Bangladesh vs Ireland Earthquake: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ढाका के मैदान पर खेला जा रहा है. टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टेडियम में अचानक अफरा-तफरी मच गई और प्लेयर्स को ड्रेसिंग रूम छोड़कर ग्राउंड पर आना पड़ा. दरअसल, हुआ यूं कि बांग्लादेश में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसमें चपेट में ढाका स्टेडियम भी आया.
तेज भूकंप के चलते स्टेडियम की बिल्डिंग भी हिलनी लगी. भूकंप के कारण बांग्लादेश और आयरलैंड के सभी खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम छोड़कर ग्राउंड लाइन के पास आना पड़ा. प्लेयर्स के चेहरे पर घबराहट साफतौर पर दिखाई दी. बताया गया कि भूकंप की तीव्रता 5.7 मैग्नीट्यूड थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश में आए भूकंप के झटके भारत के कुछ शहरों में भी महसूस किए गए. आयरलैंड की पारी के 55वें ओवर में भूकंप के झटके आए, जिसके बाद दर्शकों के बीच अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, कुछ सेकंड बाद ही माहौल पूरी तरह से शांत हो गया. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









