---विज्ञापन---

BAN vs IRE: बीच मैच में अचानक आया भूकंप, ड्रेसिंग रूम छोड़कर भागे खिलाड़ी, हर तरफ मच गई अफरा-तफरी

Bangladesh vs Ireland Earthquake: आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में भूकंप के झटकों से पूरा स्टेडियम हिल गया. दोनों ही टीमों के प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम को छोड़कर मैदान पर आ गए. दर्शकों के बीच भी अफरा-तफरी मच गई और हर कोई बुरी तरह से घबराया गया. भूकंप की तीव्रता 5.7 मैग्नीट्यूड बताई जा रही है.

Written By : Shubham Mishra | Published By : Shubham Mishra | Updated: Nov 21, 2025 14:53
Share :
BAN vs IRE Earthquake

Bangladesh vs Ireland Earthquake: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ढाका के मैदान पर खेला जा रहा है. टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टेडियम में अचानक अफरा-तफरी मच गई और प्लेयर्स को ड्रेसिंग रूम छोड़कर ग्राउंड पर आना पड़ा. दरअसल, हुआ यूं कि बांग्लादेश में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसमें चपेट में ढाका स्टेडियम भी आया.

तेज भूकंप के चलते स्टेडियम की बिल्डिंग भी हिलनी लगी. भूकंप के कारण बांग्लादेश और आयरलैंड के सभी खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम छोड़कर ग्राउंड लाइन के पास आना पड़ा. प्लेयर्स के चेहरे पर घबराहट साफतौर पर दिखाई दी. बताया गया कि भूकंप की तीव्रता 5.7 मैग्नीट्यूड थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश में आए भूकंप के झटके भारत के कुछ शहरों में भी महसूस किए गए. आयरलैंड की पारी के 55वें ओवर में भूकंप के झटके आए, जिसके बाद दर्शकों के बीच अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, कुछ सेकंड बाद ही माहौल पूरी तरह से शांत हो गया. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

Reported By

Shubham Mishra

First published on: Nov 21, 2025 02:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.