Duleep Trophy 2025: सितंबर 4 से दिलीप ट्रॉफी 2025 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। जहां पर साउथ जोन के सामने नॉर्थ जोन की चुनौती होगी, तो वहीं वेस्ट जोन के सामने सेंट्रल जोन की टीम अपना दमखम दिखाएगी। इन चारों टीमों में कई मैच विनर खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। जिनमें से कुछ वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपना दावा भी ठोक रहे हैं। इनमें से 7 खिलाड़ियों का तो करियर दांव पर लगा हुआ है।
टीम इंडिया में वापसी के लिए करना होगा कमाल
दिलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर खेलते हुए नजर आने वाले हैं। अय्यर अगर टेस्ट टीम में कमबैक करना चाहते हैं, तो उन्हें इस मुकाबले में अपने बल्ले से धमाल मचाना होगा। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ पर भी बड़ा स्कोर बनाने का दबाव होगा। गायकवाड़ तो तीनों ही फॉर्मेट में टीम का हिस्सा नहीं हैं। रजत पाटीदार और देवदत्त पडिक्कल भी अच्छा प्रदर्शन करके दोबारा टीम इंडिया में वापसी का प्रयास करते हुए नजर आएंगे। स्पिन ऑलराउंडर तनुष कोटियन पर भी अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा। अन्य 2 खिलाड़ियों के बारे में जानने के लिए देखें पूरा वीडियो….
ये भी पढ़ें: कप्तान देवांक दलाल की सारी कोशिश हुई बेकार, पुणेरी पलटन ने लगाई जीत की हैट्रिक