Donald Trump Iran-Israel War: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। ये दूसरी बार होगा जब ट्रंप अमेरिका की सत्ता संभालेंगे। दुनिया के ताकतवर देश के चुनाव पर दुनियाभर की नजरें जमी हुई थीं क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य में इसकी बड़ी भूमिका है। कई ऐसे देश जिनमें संघर्ष की स्थिति है, उन पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: Viral Video: क्या पाकिस्तान में है डोनाल्ड ट्रंप की सगी बेटी? लड़की ने किया चौंकाने वाला दावा
कहा जा रहा है कि ईरान-इजराइल जंग पर भी इसका असर होगा। साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी इम्पेक्ट होगा। दरअसल, ट्रंप ने कसम खाई थी कि अगर वे राष्ट्रपति बनते हैं तो 24 घंटे के अंदर रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करवा देंगे। ट्रंप इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के दोस्त माने जाते हैं। अपने चुनावी कैंपेन में भी ट्रंप ने कहा था कि अगर कमला हैरिस चुनाव जीतती हैं तो इजराइल खत्म हो जाएगा।
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें…
ये भी पढ़ें: कौन हैं उषा चिलुकुरी वेंस? अमेरिका में बनने जा रही हैं सेकंड लेडी, भारत से खास नाता