न्यूयॉर्क में हुए UNGA सत्र के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा आरोप लगाया है. ट्रंप ने कहा कि UN में उनके खिलाफ बड़ी साजिश रची गई थी. ट्रंप का कहना है कि UN में उनके खिलाफ एक नहीं बल्कि तीन-तीन साजिशें की गई थीं. उन्होंने इसे नाम दिया है TRIPLE SABOTAGE!
पहली साजिश के बारे में ट्रंप का कहना है कि जैसे ही वो और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी UN हॉल की ओर बढ़ने के लिए एस्केलेटर पर चढ़े तो वो अचानक बंद हो गया. ट्रंप का कहना है कि अगर उन्होंने और मेलोनी ने हैंडरेल नहीं पकड़ा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. वे साफ कहते हैं कि ‘ये महज एक खराबी नहीं थी ये एक साजिश थी.’
वहीं, दूसरी घटना को ट्रंप कहते हैं कि ‘जैसे वह UNGA के मंच पर अपना भाषण शुरू करने पहुंचे, उनका टेलीप्रॉम्प्टर अचानक बंद हो गया. ट्रंप ने कहा, पहले एस्केलेटर, टेलीप्रॉम्प्टर! ये कैसी जगह है?’ लेकिन इस दौरान दिलचस्प बात ये रही कि उन्होंने बिना टेलीप्रॉम्प्टर के पूरे 57 मिनट का भाषण दिया. फिर बाद में जब मशीन चालू हुई तब तक ट्रंप ने लाइव बिना स्क्रिप्ट बोली और बाद में कहा कि भाषण को लोगों ने काफी सराहा. वहीं, तीसरी घटना डोनाल्ड ट्रंप का भाषण खत्म होने के बाद सामने आई. ट्रंप ने बताया कि महासभा हॉल का पूरा साउंड सिस्टम बंद था. वहां मौजूद विश्व नेताओं को उनकी बात सुनने के लिए ट्रांसलेशन ईयरपीस का सहारा लेना पड़ा. वहीं, इस मामले को लेकर ट्रंप ने कहा कि मेलोनी ने भाषण खत्म होने के बाद उनसे कहा- ‘मैंने तुम्हारी एक भी बात नहीं सुनी.’