Donald Trump America President: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हराया। ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। इससे पहले भी वे प्रेसीडेंट रह चुके हैं। ट्रंप 20 जनवरी 2025 में एक बार फिर राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। हालांकि ट्रंप के लिए 75 दिन की अग्निपरीक्षा होने जा रही है। आइए आपको बताते हैं कि काउंटिंग से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक क्या-क्या होने वाला है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं कश्यप काश? अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA का चीफ बन सकता है भारत का लाल
ये होगा प्रॉसेस
सबसे पहले सभी राज्यों में वोटों की गिनती होने के बाद चुनाव अधिकारी नतीजों की घोषणा करेंगे। फिर राज्यों के गवर्नर इलेक्टर्स के सर्टिफिकेट ऑफ एसर्टेनमेंट पर साइन करेंगे। इसकी डेडलाइन 11 दिसंबर है। इसके बाद सभी इलेक्टर्स अपने-अपने राज्यों में मिलेंगे और नए प्रेसिडेंट के लिए वोट करेंगे। ये तारीख 17 दिसंबर है। ये सभी वोट दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक अमेरिकी कांग्रेस तक पहुंच जाएंगे। फिर 6 जनवरी को सभी इलेक्टोरल वोटों की गिनती कांग्रेस में की जाएगी।
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें…
ये भी पढ़ें: Video: क्या ट्रंप की जीत के बाद बांग्लादेश में होगा तख्तापलट? शेख हसीना को लेकर लग रहे ये कयास