UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांचवें चरण का प्रचार जोरों पर हैं। इस चरण में यूपी की अमेठी और रायबरेली जैसी सीटों पर भी चुनाव होना है। दोनों ही सीटों पर कांग्रेस की साख दांव पर है। ऐसे में यूपी में कांग्रेस ने अपने सबसे पुराने किलों को बचाने के लिए जी जान लगा दी है। दोनों ही सीटों पर कई दिग्गजों को चुनाव मैदान में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें से एक हैं कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार। मंगलवार को रायबरेली पहुंचे शिवकुमार ने कहा कि मैं रायबरेली जा रहा हूं। मैं दो दिनों तक यहां नहीं रहूंगा।
शिवकुमार ने कहा कि मैंने अनुरोध किया है कि मेरा जन्मदिन मनाने के लिए कोई भी मेरे घर पर न आए और ना ही कोई जश्न होना चाहिए। कर्नाटक की 28 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं। ऐसे में वे यूपी के सियासी रण में गांधी परिवार के अंतिम दो किले बचाने के कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।