---विज्ञापन---

5 साल तक घर बैठीं Dipika Singh, फिल्मों और OTT पर नाम बनाना रह गया बस सपना

Diya Aur Baati Hum Actress Dipika Singh Jobless: दीपिका सिंह पूरे 5 साल तक बिना काम के घर बैठी हैं। 'दीया और बाती हम' जैसे शो में काम करने के बाद भी उन्हें बेरोजगारी का दर्द झेलना पड़ा। उनकी बॉलीवुड फिल्मों और ओटीटी पर छाने की इच्छा उन्हें भारी पड़ गई और वो गुमनाम हो गईं। अब एक्ट्रेस ने खुद अपनी कहानी सुनाई है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 26, 2024 15:28
Share :
दीपिका सिंह 5 साल तक क्यों रहीं बेरोजगार?

Diya Aur Baati Hum Actress Dipika Singh Jobless: पॉपुलर शो ‘दीया और बाती हम‘ (Diya Aur Baati Hum) से घर-घर में एक नाम गूंजने लगा था और वो था संध्या बिंदनी। संध्या अपनी इम्मानदारी और बुलंद हौसलों से बाकी औरतों के सपनों को पंख दे रही थी। इस किरदार को निभाकर एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Dipika Singh) ने सभी का दिल जीत लिया था और वो इंडस्ट्री पर राज कर रही थीं। लेकिन कुछ हिट शोज देने के बाद वो अचानक गायब हो गईं और लम्बे समय तक किसी भी शो में नजर नहीं आईं। दीपिका सिंह ने अब खुद अपनी बेरोजगारी पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस 5 तक घर बैठने पर मजबूर थीं।

दरअसल, वो फिल्मों और ओटीटी पर पहचान बनाना चाहती थीं जिसकी वजह से उन्होंने टीवी शोज न करने का फैसला लिया लेकिन उनको फिल्मों के अच्छे ऑफर्स ही नहीं मिले और उनके 5 साल यूं ही बीत गए। हालांकि, एक्ट्रेस ने उस दौरान ओड़िया भी सीखी। लेकिन फिल्म और ओटीटी पर उनका कुछ नहीं हो पाया और अब वो फिर से टीवी पर वापसी कर रही हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 26, 2024 03:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें