Diya Aur Baati Hum Actress Dipika Singh Jobless: पॉपुलर शो ‘दीया और बाती हम‘ (Diya Aur Baati Hum) से घर-घर में एक नाम गूंजने लगा था और वो था संध्या बिंदनी। संध्या अपनी इम्मानदारी और बुलंद हौसलों से बाकी औरतों के सपनों को पंख दे रही थी। इस किरदार को निभाकर एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Dipika Singh) ने सभी का दिल जीत लिया था और वो इंडस्ट्री पर राज कर रही थीं। लेकिन कुछ हिट शोज देने के बाद वो अचानक गायब हो गईं और लम्बे समय तक किसी भी शो में नजर नहीं आईं। दीपिका सिंह ने अब खुद अपनी बेरोजगारी पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस 5 तक घर बैठने पर मजबूर थीं।
दरअसल, वो फिल्मों और ओटीटी पर पहचान बनाना चाहती थीं जिसकी वजह से उन्होंने टीवी शोज न करने का फैसला लिया लेकिन उनको फिल्मों के अच्छे ऑफर्स ही नहीं मिले और उनके 5 साल यूं ही बीत गए। हालांकि, एक्ट्रेस ने उस दौरान ओड़िया भी सीखी। लेकिन फिल्म और ओटीटी पर उनका कुछ नहीं हो पाया और अब वो फिर से टीवी पर वापसी कर रही हैं।