Maa Laxmi Mantra: सनातन धर्म के लोगों के लिए दिवाली के पर्व का खास महत्व है, जिस दिन गणेश जी और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. साथ ही रात के समय पटाखे जलाए जाते हैं. इस बार 20 अक्टूबर 2025, वार सोमवार को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा, जबकि 19 अक्टूबर को छोटी दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार, दिवाली के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ मंत्र जाप करना भी शुभ रहता है. इससे न सिर्फ मानसिक शांति मिलती है, बल्कि सेहत पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
इसलिए दिवाली की रात महालक्ष्मी के चित्र के सामने दीप जलाने के बाद महालक्ष्मी के श्री यंत्र का जाप करें. इससे न सिर्फ आपको मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी, बल्कि मनचाही इच्छा भी पूरी हो सकती है. यदि आप मां लक्ष्मी को खुश करने के अन्य प्रभावशाली मंत्रों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Laxmi Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi: श्री लक्ष्मी माता की आरती पढ़ें, दिवाली पर खुलेगा धन-संपदा का द्वार
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.