Guru Gochar 2025: ज्योतिष में बृहस्पति ग्रह का खास महत्व है, जिसे देवगुरु बृहस्पति और गुरु ग्रह के नाम से भी जाना जाता है। गुरु को शिक्षक, ज्ञान, संतान, धार्मिक कार्य, पवित्र स्थल, दान, धन, पुण्य और बड़े भाई आदि का कारक ग्रह माना गया है, जो एक निश्चित अवधि के बाद राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। बृहस्पति के प्रत्येक गोचर का 12 राशियों के ऊपर गहरा प्रभाव पड़ता है। जहां कुछ लोगों को बृहस्पति गोचर से लाभ होता है, तो कुछ लोगों की मुश्किलें पहले के मुकाबले और ज्यादा बढ़ जाती हैं।
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, मई 2025 तक बृहस्पति देव कर्क राशि के जातकों के ऊपर मेहरबान रहेंगे, जिसके कारण बच्चों को उच्च शिक्षा में सफलता मिलने की संभावना है। साथ ही करियर में आ रही परेशानियां भी काफी कम हो जाएंगी। यदि आप जानना चाहते हैं कि मई के बाद का समय कर्क राशि के लोगों के लिए कैसा रहेगा, तो इसके लिए देखें ये वीडियो।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: इन 3 राशियों को सच्चे प्यार से मिलाएगा धृति योग, कपल के बीच बढ़ेगा प्रेम!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।