Libra Horoscope 2025: बृहस्पति ग्रह को शास्त्रों में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है, जिसे ज्ञान का कारक ग्रह माना जाता है। जब भी बृहस्पति का राशि या नक्षत्र परिवर्तन होता है, तो उसका प्रभाव सभी राशियों की जिंदगी पर पड़ता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 14 मई 2025 को गुरु ग्रह गोचर करेंगे, जिसके बाद 12 राशियों के जीवन में परिवर्तन आएगा।
हालांकि 14 मई 2025 से पहले तुला राशि के जातकों के ऊपर गुरु गोचर का अशुभ प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान उन्हें नौकरी में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ऑफिस में काम का बोझ बढ़ेगा, जिसके कारण उनका मन अस्थिर रहेगा। लेकिन इसके बाद का समय तुला राशि के जातकों के लिए वरदान साबित हो सकता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि 14 मई 2025 के बाद का समय तुला राशि के लोगों के लिए कैसा रहेगा, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: मेष से मीन तक, 12 राशियों को कब-कब शनि की साढ़ेसाती करेगी परेशान? जानें पंडित सुरेश पांडेय से
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।