Video: सोमवार शाम दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में जांच टीमें कई जगह पर छापेमारी कर रही हैं. घटना वाले पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज फ्लाइओवर के पास एक काले रंग का संदिग्ध बैग बरामद किया है. मौके पर पुलिस ने इलाके को घेरा और आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस किसी भी तरह से इस धमाके के पीछे के कारणों का पता लगाने में लगी है. इस बैग से धमाके से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आने की संभावना है. बता दें कि दिल्ली पुलिस कल रात से ही दिल्ली के 3 इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
बता दें कि दिल्ली लाल किला के पास ब्लास्ट में अब तक कुल 9 लोगों की मौत हुई है. इसमें से 7 की पहचान की जा चुकी है. वहीं, दिल्ली में लाल किले के पास प्रारंभिक जांच की गई, तो इसमें अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल ऑयल और विस्फोटक डेटोनेटर के अंश मिले हैं.









