---विज्ञापन---

Video: इलेक्शन से पहले क्यों बढ़ी अरविंद केजरीवाल की टेंशन?

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं के नाम काटने का मुद्दा उठाया।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 12, 2024 00:03
Share :
Arvind Kejriwal (File Photo)

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। विधानसभा की 70 सीटों पर जहां आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है तो वहीं कांग्रेस-बीजेपी समेत अन्य दलों ने भी अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों और नाम काटे जाने को लेकर टेंशन में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इसके लिए चुनाव आयोग से मुलाकात की। उन्होंने 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात की। खास बात यह है कि उन्होंने इस दौरान 3 हजार पन्नों का सबूत भी सौंपा। जिसमें वोटरों के नाम काटने का सबूत था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: मुस्तफाबाद सीट पर ताहिर हुसैन के उतरने से किसे फायदा, किसे नुकसान? जानें पूरा समीकरण

केजरीवाल ने इस दौरान बीजेपी पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हजारों मतदाताओं के नाम काटने की एप्लीकेशन दी है। चुनाव आयोग उस पर चोरी छुपे काम कर रहा है। मीटिंग के बाद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमें कहा है कि फील्ड इंक्वायरी के बाद ही किसी का नाम काटा जाएगा।

---विज्ञापन---

पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें…

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Dec 11, 2024 11:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें