Video: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर सही उम्र निकल जाने के बाद भी शादी का संयोग नहीं बन पाता है या फिर बार-बार रिश्ते होते-होते टूट जाता है तो इसके पीछे की वजह कुंडली दोष हो सकता है। कुंडली में किसी ग्रह का सही जगह पर न होना भी शादी में बाधा का कारण बन सकता है। अगर विवाह में विलंब हो रहा है तो कुछ उपाय को अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार शादी में विलंब होने वाला ये टॉपिक बहुत बड़ा है। कुंडली में ग्रहों की स्थिति शुभ या अशुभ होने पर या फिर किसी ग्रह के साथ युति होने पर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक बदलाव हो सकते हैं। कुंडली के भावों में ग्रहों की दृष्टि से ही व्यक्ति के जीवन में होने वाले शुभ-अशुभ प्रभावों का पता चलता है। करियर, नौकरी, सफलता समेत विवाह से जुड़ी बातों के बारे में भी कुंडली को देखकर जाना जा सकता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।