IPL 2025: पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का हाल बेहद खराब रहा है। आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए मुकाबले में टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। टीम खेले गए 9 मैच में केवल 2 जीत हासिल कर पाई है, जबकि 7 मैच में येलो आर्मी को घुटने टेकने पड़े हैं। सीएसके के लगभग खिलाड़ियों ने निराश प्रदर्शन किया। इस कड़ी में दीपक हुड्डा का भी नाम शामिल है। सीएसके ने मेगा ऑक्शन में बड़ी उम्मीदों के साथ अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। लेकिन वह खासा कमाल नहीं कर सके।
उन्होंने अब तक खेले गए 4 मैच में केवल 29 रन बनाए हैं। सीएसके ने उन्हें 1.7 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। लेकिन खराब प्रदर्शन ने दीपक के फैंस के अलावा टीम को भी निराश कर दिया। सीएसके से पहले दीपक लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें आईपीएल 2025 से पहले रिलीज कर दिया गया था। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।