Dallewal Hunger Strike SC Hearing: किसान आंदोलन पिछले कई दिनों से चर्चा में है। आज सुप्रीम कोर्ट में इस पर सुनवाई थी। कोर्ट ने शुक्रवार तक के लिए सुनवाई टाल दी है। पंजाब सरकार की तरफ से अदालत में पक्ष रखते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि आंदोलन करने वाले किसानों को मनाने की कोशिश की जा रही है। उम्मीद है कि किसान सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई कमेटी से बात कर सकते हैं। अब कोर्ट और पंजाब सरकार को उम्मीद है कि आज कमेटी की बैठक के दौरान शायद कुछ रास्ता निकल जाएगा।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अनशन पर बैठे 42 दिन हो चुके हैं। वो कैंसर के मरीज हैं। इस अनशन का उनकी सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया था, लेकिन पंजाब सरकार ने अभी तक इस आदेश पर अमल नहीं किया गया है। किसान आंदोलन की सुनवाई के दौरान आज सुप्रीम कोर्ट में क्या-क्या हुआ? जानें इस वीडियो में…