IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों में जुट चुकी है। आगामी सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। कई खिलाड़ियों की किस्मत का दरवाजा खुलने वाला है। आगामी मेगा ऑक्शन नवंबर या दिसंबर में होने की उम्मीद है। ऑक्शन में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
मुंबई की बात करें तो मैनेजमेंट रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और टिम डेविड के अलावा जसप्रीत बुमराह को रिटेन कर सकती है। इसके अलावा आरसीबी की ओर से विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस,रजत पाटीदार और मोहम्मद सिराज रिटेन हो सकते हैं।
वहीं बात सीएसके की करें तो मैनेजमेंट एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा और रचिन रवींद्र को रिटेन कर सकती है।
माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए बीसीसीआई सभी फ्रेंचाइजी को केवल 4 ही खिलाड़ी रिटेन करने की छूट दे सकती है, जिसमें 3 भारतीय के अलावा 1 विदेशी खिलाड़ियों का स्लॉट होगा।
🔔|🚨|✅️
The IPL owners meeting proposed for next year’s mega auction on 16th April has been postponed.
~The difference of opinions between franchises and IPL body on retentions is said to be it’s sole reason.
Few teams are against the concept of Mega Auction from here on. pic.twitter.com/lrqTU0ddSe
— Hustler (@HustlerCSK) April 11, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह