यूपी के सीतापुर जिले में आज वोटर अधिकार रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी के महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधा गया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी वाले वोट चोरी कर खुद को मजबूत मानते हैं, लेकिन अब जनता इनका सच जान गई है। उन्होंने आगे कहा कि यूपी की जनता अब इन्हें और बर्दाश्त नहीं करेगी। बीजेपी को 2027 में हटाने की पूरी तैयारी हो गई है। इसके अलावा अन्य लोगों ने क्या-क्या इस यात्रा को लेकर कहा है, चलिए जान लेते इस वीडियो की मदद से….
---विज्ञापन---