Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी रण तैयार हो गया है। इस रण में राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा रही है। इस बीच कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी। आइए वीडियो से समझते हैं कि कांग्रेस का जातीय समीकरण कैसे सत्ता की चाबी दिलाएगा?
कांग्रेस ने 32 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया। पार्टी ने 9 जाट उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है। पहली लिस्ट में 9 एससी, 7 ओबीसी, 2 ब्राह्मण, 3 मुस्लिम, 1-1 पंजाबी और सिख उम्मीदवार को टिकट दिया गया है। पार्टी ने 5 महिलाओं को भी चुनावी मैदान में उतारा। अगर रेसलर विनेश फोगाट को छोड़ दें तो 4 महिलाएं मौजूदा विधायक हैं।