---विज्ञापन---

‘सच्चे लीडर्स ताकत और कमजोरियां पहचानते हैं’; CJI Chandrachud का गुरुमंत्र

Video: न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी के 32वें वार्षिक दीक्षा समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने संबोधन में कहा कि सच्चे नेता की पहचान है कि वह अपनी ताकत और कमजोरियों को पहचानते हैं।

Edited By : Shabnaz | Updated: Sep 23, 2024 13:47
Share :

Video: रविवार को नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी का 32वां वार्षिक दीक्षा समारोह था। इस समारोह में प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ भी शामिल हुए। समारोह में CJI ने कई ऐसा बातें बताई जिससे सीख ली जा सकती है। इस दौरान उन्होंने वकीलों को संबोधित किया। CJI ने कहा कि व्यक्तित्व और धैर्य के साथ निर्णय लेने की क्षमता का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि निर्णय लेने की प्रक्रिया अनिश्चितता से भरी हुई होती है, इससे डरने की जरूरत नहीं।

यूनिवर्सिटी में डीवाई चंद्रचूड़ ने आगे कहा कि ‘अनिश्चितता के इन्हीं क्षणों में आपका चरित्र बनता है। इसलिए इससे डरना नहीं चाहिए। सबसे जरूरी है कि आपके अंदर किसी भी निर्णय को बिना डरे लेने का साहस होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सच्चे नेता की पहचान है कि वह अपनी ताकत और कमजोरियों को पहचानते हैं। जिसका इस्तेमाल वह दूसरो की मदद करने के लिए करते हैं। अपनी कमियों को दूर करने के लिए मदद मांगते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Video : पश्चिम बंगाल बाढ़ पर ममता-मोदी सरकार आमने-सामने, जानें DVC के अधिकारियों ने क्यों दिया इस्तीफा?

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Sep 23, 2024 01:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें