Bihar Chunav Manthan 2025: क्या 2024 लोकसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने JDU को कमजोर किया, क्या केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने जेडीयू के खिलाफ काम किया? शुक्रवार को पटना में News 24 के राजनीतिक मंच ‘मंथन 2025’ पर बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी ने इस मुद्दे पर पहली बार खुलकर बात की.
पूछने पर अशोक चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ते समय उनके मन में क्या था ये तो पता नहीं? लेकिन अब एनडीए के सभी गठबंधन दल हम सब एक हैं. उन्होंने आगे स्पष्ट कहा कि चिराग पासवान अकेले लड़े तभी तो जेडीयू कमजोर हुई. 2020 में 45 सीट आने पर कई कारण थे, उसमें आरसीपी सिंह भी एक कारण थे. उसमें टिकटों का गलत बंटवारा भी एक कारण था. सिर्फ चिराग पासवान ही कारण नहीं था. बाकी चिराग पासवान का भविष्य क्या हो किसको पता? पूरा इंटरव्यू देखने के लिए देखें वीडियो.