Chirag Paswan on Bihar Bridge Collapse: मानसून आने के बाद से बिहार में पुल टूटने की घटना सामने आ रही है। पिछले 15 दिन के भीतर बिहार में 8 से ज्यादा पुल ध्वस्त हो चुके हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मामले पर चुप्पी तोड़ी है। चिराग पासवान का कहना है कि निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की वजह से गुणवत्ता के साथ समझौता किया गया है, इसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है। मैं प्रशासन के संपर्क में हूं। ये सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना घटे।
इसी के साथ चिराग पासवान ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भगदड़ पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। जिसकी भी लापरवाही की वजह से इतनी जानें गईं उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। देखें चिराग का पूरा वीडियो…