Chattisgarh Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024: छत्तीसगढ़ के News24 Today’s Chanakya के Exit Poll के रुझानों में BJP कमाल करती दिख रही है। छत्तीसगढ़ की 11 की 11 लोकसभा सीटों पर BJP बढ़त मिलती दिख रही है। वहीं INDIA का खाता भी खुलता दिख रहा है। इसके अलावा एग्जिट पोल के रुझानों में अन्य भी 0 सिमट गई है। News24 Today’s Chanakya के एग्जिट पोल के रुझानों में छत्तीसगढ़ में BJP को 59 प्रतिशत वोट शेयर मिल रहे हैं। हालांकि, ये वोट शेयर 3 प्रतिशत ऊपर-नीचे हो सकती हैं। वहीं रुझानों में कांग्रेस को 33 प्रतिशत वोट शेयर मिल रहा है। वहीं अन्य को 8 से 3 प्रतिशत वोट शेयर मिल रहा है।