Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट से पहले इस मेगा इवेंट में भाग लेने वाली आठ टीमों में से केवल पांच टीमें प्रैक्टिस मैच खेलेंगी। पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश पांच टीमें हैं जो प्रैक्टिस मैचों में भाग लेंगी। टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को होने वाले मैच के साथ होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा।
इस पूरे टूर्नामेंट को 16 फीड्स में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जो कि एक नया रिकॉर्ड है। इसमें अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ जैसी अलग-अलग भाषाएं शामिल हैं। टीवी पर फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 चैनलों पर हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में मैच का मजा ले पाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच दोपहर ढाई बजे शुरू होंगे।
अधिक जानकारी के लिए पूरी वीडियो देखें।