---विज्ञापन---

Exclusive : ‘बाघ की खाल ओढ़ लेने से शियार बाघ नहीं हो जाता’, जाति जनगणना पर पप्पू यादव ने बीजेपी को घेरा

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने जाति जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया।

Author Edited By : Deepak Pandey
| Updated: May 4, 2025 16:23
Share :
Pappu Yadav Exclusive Interview

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी। विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने जाति जनगणना कराने की घोषणा करके विपक्ष से बड़ा मुद्दा छीन लिया। इस बीच पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने News24 से एक्सक्लूसिव बातचीत की और बीजेपी पर निशाना साधा। पूरी खबर के लिए देखें वीडियो।

सांसद पप्पू यादव ने जाति जनगणना पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि बाघ की खाल ओढ़ लेने से शियार बाघ नहीं हो जाता है। यह लोग तो सबसे बड़े जाति जनगणना के विरोधी हैं। जाति जनगणना मुद्दा आज का तो है नहीं। सामाजिक परिवर्तन के बीच समाज के अंतिम व्यक्ति को आर्थिक आजादी की मुख्यधारा में जोड़ा जाए, सामाजिक, राजनीतिक हिस्सेदारी, भागीदारी, साझेदारी हो, यह सवाल कब से उठ रहे हैं। कांग्रेस तो हमेशा पक्ष में रही। बीजेपी जाति जनगणना की विरोधी है।

---विज्ञापन---

First published on: May 04, 2025 04:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें