IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होने वाली है. 19 अक्टूबर को सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. चोट की वजह से अचानक ग्रीन को बाहर होना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है. ग्रीन के बाहर होने से पहले ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग और बॉलिंग विभाग कमजोर हो गया है.
ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: लाहौर टेस्ट में भारी लापरवाही, पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में घुसा अंजान शख्स, देखें VIDEO
ग्रीन की जगह मार्नस लाबुशेन को मौका दिया गया है. मार्नस को खराब फॉर्म की वजह से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया और नेशनल टीम में वापसी कर ली. मार्नस लाबुशेन ने अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 66 वनडे मैचों मे 1871 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से दो शतक और 12 अर्धशतक भी निकले हैं. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- 2027 वर्ल्ड कप तक क्या होगी रोहित-विराट की उम्र? फॉर्म के साथ-साथ ये चीज भी बढ़ाएगी टेंशन!