कभी न कभी आपने बुरी नजर, काला जादू और टोना-टोटका आदि बुरी शक्तियों के बारे में सुना ही होगा। सनातन धर्म के लोगों के लिए इन सबका खास महत्व है। माना जाता है कि जब व्यक्ति को बुरी नजर लगती है, तो सबसे पहले उसकी सेहत खराब होती है। व्यक्ति को हर समय कमजोरी, थकान और बेचैनी की समस्या रहती है। किसी भी काम को करने का मन नहीं करता है और बात-बात पर गुस्सा आता है। आए-दिन व्यक्ति के साथ अनहोनी घटनाएं होने लगती हैं, जिसके कारण वो ज्यादातर समय परेशान ही रहता है। इसके अलावा नजर दोष का आर्थिक स्थिति, करियर और रिश्तों आदि पर भी अशुभ प्रभाव पड़ता है। हालांकि कुछ उपायों को करने से नजर दोष, काला जादू और टोना-टोटका आदि नकारात्मक शक्तियों से बचा जा सकता है।
आज पंडित सुरेश पांडेय आपको बुरी नजर से बचने के तीन अचूक उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। हालांकि ये उपाय रविवार के दिन करने ज्यादा लाभदायक रहेंगे। यदि आप जानना चाहते हैं बुरी नजर से बचने के अचूक उपायों के बारे में, तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: अप्रैल में इन 3 राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें! गुरु के नक्षत्र में बुध करेंगे गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।