Budh Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह का खास महत्व है, जिसे ग्रहों के राजकुमार के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा बुध देव बुद्धि, वाणी, तर्क, संचार, गणित, त्वचा और व्यापार के दाता भी हैं. माना जाता है कि जिन लोगों के ऊपर बुध देव की विशेष कृपा होती है, वो अपने तेज दिमाग से मुश्किल से मुश्किल समय को आसानी से पार कर लेते हैं. इसके अलावा व्यापार भी अच्छा चलता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, 24 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर बुध देव ने वृश्चिक राशि में गोचर किया है, जिसके शुभ प्रभाव के कारण कर्क राशि, कन्या राशि और धनु राशि के जातकों को लाभ होने की संभावना अधिक है.
कर्क राशिवालों की बुध गोचर के सकारात्मक प्रभाव से व्यापार व नौकरी में प्रगति होगी. विद्यार्थियों के लिए भी ये समय अनुकूल रहेगा. खासकर, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. यदि आप अन्य दो राशियों के राशिफल के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 25 अक्टूबर को मेष से लेकर मीन राशिवालों की कैसी रहेगी लव लाइफ? पढ़ें राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









