Budh Gochar 2024: वैदिक पंचांग के अनुसार, साल 2024 जुलाई माह में बुध देवता तीन बार अपनी चाल बदलेंगे। 1 जुलाई 2024 को बुध देव ने पुष्य नक्षत्र में प्रवेश किया था, जिसके बाद 09 जुलाई को बुध देवता ने पुष्य नक्षत्र में से निकलकर अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश किया है। 09 जुलाई के बाद आज से तीन दिन बाद 19 जुलाई को बुध देव एक बार फिर नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। इस बार वो मघा नक्षत्र में गोचर करेंगे। बुध के नक्षत्र परिवर्तन का सकारात्मक प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति के करियर, लव लाइफ और सेहत पर पड़ेगा।
आइए पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं बुध गोचर से मकर राशि के लोगों की जिंदगी में कैसे और कब परिवर्तन आएगा और उन्हें किन-किन मामलों में शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि जुलाई माह खत्म होने से पहले आपकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव होगा या परेशानियां बनी रहेंगी, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- 19 जुलाई के बाद चमकेगी इस राशि के लोगों की किस्मत, विदेश यात्रा का भी है योग!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।