BPSC Students Protest : बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन तेज हो गया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को रोकने की कोशिश की और बैरिकेडिंग लगा दी। इस दौरान छात्राों का प्रदर्शन उग्र हो गया और बैरिकेडिंग तोड़ दी। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
गांधी मैदान के गेट नंबर 10 पर अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी हुई है। री-एग्जाम की मांग को लेकर पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। छात्र-छात्राओं ने उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी और जमकर नारेबाजी की। छात्रों के समर्थन में जनसुराज के वरिष्ठ नेता प्रशांत किशोर भी आ गए हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया।