---विज्ञापन---

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया का माइंड गेम शुरू, रोहित शर्मा को पैट कमिंस ने दी खुली चेतावनी

Border Gavaskar Trophy 2024: 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो रही है। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम का माइंड गेम शुरू हो गया है, जहां पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को वॉर्निंग दी है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Oct 24, 2024 13:05
Share :
Rohit Sharma Pat Cummins

Border Gavaskar Trophy 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। इस सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। सीरीज शुरू होने से पहले दोनों टीमों की तरफ से बयानों का दौर जारी है। अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने माइंड गेम शुरू कर दिया है, जहां उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि इस बार टीम इंडिया की राह कांटों भरी रहने वाली है।

कमिंस ने कहा, ‘भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए एक्साइटेड हूं। भारत के खिलाफ पिछले कुछ सालों में टेस्ट सीरीज हमारे लिए अच्छी नहीं रही है, लेकिन वो टेस्ट सीरीज काफी समय पहले थी और हम इससे उबर चुके हैं। गाबा में मैच आखिरी सेशन तक पहुंच गया था और दुर्भाग्य से हम उस मैच को नहीं जीत पाए। उस सीरीज में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर खिलाड़ी अब भी खेलेंगे और हम उसकी भरपाई करने उतरेंगे।’

---विज्ञापन---

अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें;- WTC Points Table: एशिया में 10 साल बाद जीती साउथ अफ्रीका, पॉइंट्स टेबल में बढ़ा दी भारत की टेंशन

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Oct 24, 2024 01:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें