Jharkhand Assembly Election : झारखंड में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने के आसार हैं। इससे पहले पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने भाजपा का दामन थामा था। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 20 दिनों में चंपई सोरेन के साथ खेल कर दिया। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
भाजपा झारखंड में परिवर्तन यात्रा निकालने वाली है। ‘ना सहेंगे, न कहेंगे, बदल कर रहेंगे’ थीम पर यह यात्रा 23 सितंबर से शुरू होगी। पार्टी ने परिवर्तन यात्रा को लेकर पोस्टर जारी किया है, जिसमें से चंपई सोरेन की तस्वीर गायब है। पार्टी ने पोस्टर में चंपई सोरेन की तस्वीर नहीं लगाई।
---विज्ञापन---