बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासत तेज हो चुकी है. चुनाव आयोग अगले हफ्ते चुनावी तारीखों का ऐलान कर सकता है. चुनावी माहौल के बीच बिहार की राजधानी पटना में न्यूज 24 का चुनावी कार्यक्रम मंथन 2025 चल रहा है. इस मंच पर कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं.
वहीं, बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने कहा, बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा गया. एक शहर भी शहर में किसी मुसलमान ने जुलूस निकाला हो? मेरा सवाल ये है कि हम हिंदुस्तानी हजारों साल से रह रहे हैं, खुद सिद्दीकी साहब ने कहा कि हम कन्वर्टेड हैं. तो जब हमारे पुर्खें एक हैं. हमारी विरासत एक है, इतिहास एक है तो जय श्री राम के नारे से हमें तकलीफ क्यों होती है?