Kuldeep Bishnoi Cried: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद अब सरकार के गठन को लेकर कशमकश जारी है। इस बीच खबर है कि पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटते ही मंत्रिमंडल के नाम फाइनल हो सकते हैं। इसके बाद 15 अक्टूबर को नायाब सिंह सैनी सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई का है। कुलदीप बिश्नोई आदमपुर से बेटे भव्य बिश्नोई की हार पर बेहद निराश दिखे। वे आदमपुर मंडी में पुरानी आढ़त की दुकान पर हजारों प्रशंसकों की मौजूदगी में भावुक हो गए।
बता दें कि हरियाणा में बीजेपी 48 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही हैं, लेकिन कई जगहों पर सीएम सैनी के मंत्री और हॉट सीटों पर पार्टी चुनाव हार गई। उनमें से एक है आदमपुर सीट। इस सीट पर 1967 से भजनलाल परिवार का कब्जा रहा है। जब भजनलाल सीएम बने तब भी यह सीट बिश्नोई परिवार के पास थी। ऐसे में पार्टी की जीत के बाद आदमपुर सीट से बिश्नोई परिवार के वारिस का हार जाना उन्हें बड़ा चुभा और समर्थकों को देखकर उनकी रूलाई फूट पड़ी। देखें पूरा वीडियो