Bihar elections: बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद सबकी नजरे सीट शेयरिंग पर हैं दो ऐसे पात्र है. जिनके कारण बार-बार ये मुद्दा फंसता हुआ नजर आ रहा है. महागठबंधन से मुकेश सहनी और एनडीए में चिराग पासवान. कहा जा रहा है कि इन्हीं दोनों के कारण सीट शेयरिंग को लेकर कुछ ना कुछ गड़बड़ियां आ रही हैं. इसी को लेकर डाक्टर संजीव त्रिवेदी ने इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी हैं उन्होंने कहा कि यह तो तय था कि कौन किधर है। इंडिया गठबंधन और एनडीए के जो प्रमुख खिलाड़ी है वो बहुत पहले तय हो गए थे. बिहार की जो 243 सीटें है उन्हें आपस में बांट लेना है और चुनाव में चले जाना है. लेकिन विधान सभा चुनाव में बहुत सी महत्वकांक्षाएं होती है. बिहार में प्रादेशिक पार्टियों का जोर अधिक है.
चिराग पासवान ने नहीं खोले पत्ते
महागठबंधन में वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी को लेकर काफी संजीदगी से डील करना पड़ता है और वही स्थिति एनडीए में चिराग पासवान के साथ हैं. चिराग पासवान बिहार में अधिक से अधिक सीटे चाहते हैं. वहीं मुकेश सहनी ने अपनी मांग रख दी है कि 60 सीटे और डिप्टी सीएम मगर चिराग पासवान ने अभी तक अपनी मांग खुलकर सामने नहीं रखी है. इसके बाद उनके घर पर नेताओं का जमावड़ा इस बात को बताता है कि यदि एनडीए में सीट शेयरिंग पर तय नहीं हो रहा है तो उसके पीछे चिराग पासवान हैं जिस तरह महागठबंधन में मुकेश सहनी. मंगलवार शाम को पटना पहुंचने पर चिराग पासवान ने कहा कि सही समय पर सारी जानकारी साझा की जाएगी. अभी शुरूआती दौर में बातचीत शुरू हुई है. पूरी खबर जानने के लिए देखिए वीडियो.
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: बिहार में सियासी हलचल तेज, पवन सिंह के बाद अक्षरा सिंह लड़ेंगी चुनाव? गिरिराज सिंह से की मुलाकात