---विज्ञापन---

Video: ‘बुड्ढा नेता Vs युवा नेता’, ‘उम्र कच्ची…’ बिहार में चुनाव का दिलचस्प मुद्दा

Video: एक बार फिर से बिहार में पोस्टर वार शुरू हो गया है। 'बुड्ढा नेता Vs युवा नेता’ के पोस्टरों ने राज्य का राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Mar 6, 2025 11:59
Share :

Video: बिहार की राजनीति हमेशा से ही काफी दिलचस्प रही है। यहां पर कब सरकार पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। एक बार फिर से बिहार में चुनावी माहौल गर्माया हुआ है। राज्य में एक बार फिर से पोस्टर वार की सियासत शुरू हो गई है। पोस्टरों में कई स्लोगन लिखे नजर आ रहे हैं। जारी किए गए इन पोस्टर में लिखा है ‘देश और राज्य को अब बुजुर्ग नेताओं की कोई जरूरत नहीं। इन पोस्टरों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीरें लगी हैं।

बिहार के पटना में आरजेडी की ओर से युवा चौपाल का आयोजन किया गया। जिसके बाद से राज्य में माहौल को गर्माया हुआ है। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच पोस्टर वार शुरू हो गई है। पोस्टरों में लिखा गया कि हमें बुड्ढा नेता (नीतीश कुमार) नहीं चाहिए, युवा नेता (तेजस्वी यादव) चाहिए। इसको देखकर लग रहा है कि चुनाव के 6 महीने पहले ही बिहार की सियासत चुनावी मोड में आ चुकी है। इस वीडियो में समझिए पूरा मामला।

---विज्ञापन---

ये भी देखें: Video : ‘बस चच्चू-चच्चू करते रहते हैं, कहीं हमारा नाम न बदल दें’, शिवपाल यादव का सीएम योगी पर तंज

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Mar 06, 2025 11:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें