Video: बिहार की राजनीति हमेशा से ही काफी दिलचस्प रही है। यहां पर कब सरकार पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। एक बार फिर से बिहार में चुनावी माहौल गर्माया हुआ है। राज्य में एक बार फिर से पोस्टर वार की सियासत शुरू हो गई है। पोस्टरों में कई स्लोगन लिखे नजर आ रहे हैं। जारी किए गए इन पोस्टर में लिखा है ‘देश और राज्य को अब बुजुर्ग नेताओं की कोई जरूरत नहीं। इन पोस्टरों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीरें लगी हैं।
बिहार के पटना में आरजेडी की ओर से युवा चौपाल का आयोजन किया गया। जिसके बाद से राज्य में माहौल को गर्माया हुआ है। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच पोस्टर वार शुरू हो गई है। पोस्टरों में लिखा गया कि हमें बुड्ढा नेता (नीतीश कुमार) नहीं चाहिए, युवा नेता (तेजस्वी यादव) चाहिए। इसको देखकर लग रहा है कि चुनाव के 6 महीने पहले ही बिहार की सियासत चुनावी मोड में आ चुकी है। इस वीडियो में समझिए पूरा मामला।
ये भी देखें: Video : ‘बस चच्चू-चच्चू करते रहते हैं, कहीं हमारा नाम न बदल दें’, शिवपाल यादव का सीएम योगी पर तंज