Bihar Politics: दिल्ली में जीत के बाद अब बीजेपी की नजर बिहार पर है। बीजेपी ने बिहार की चुनावी जंग को लेकर तैयारी शुरू भी कर दी है। बिहार में बीजेपी का जेडीयू के साथ गठबंधन है। आगे भी दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ने वाली हैं। वहीं, बीजेपी ने 2025 चुनाव के लिए नीतीश कुमार को ही गठबंधन का नेता मान लिया है। अगर बिहार में एनडीए की सरकार दोबारा बनी तो नीतीश कुमार ही सीएम होंगे।
बिहार बीजेपी के नेता भी उनके चेहरे पर लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। बिहार के सामाजिक, जातीय और राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए भाजपा मजबूत एनडीए के साथ चुनाव लड़ना चाहती है। आखिर और क्या कारण हैं कि नीतीश की अनदेखी बीजेपी नहीं कर सकती। जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…
यह भी पढ़ें:पहाड़ों पर होगी बर्फबारी, 13 राज्यों में गरज के साथ बारिश के आसार; जानें आपके शहर के मौसम का हाल