Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रशांत किशोर खुद क्यों नहीं लड़ रहे हैं चुनाव? इस पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके सामने दो विकल्प थे या तो वे स्वयं चुनाव मैदान में उतरें या फिर उन सैकड़ों साथियों की मदद करें जिन्होंने जन सुराज आंदोलन के भरोसे सब कुछ छोड़कर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. प्रशांत किशोर के अनुसार, ‘अगर मैं खुद चुनाव लड़ता, तो दो-तीन दिन तो उसी में लग जाते और मेरे भरोसे जो लोग राजनीति में आए हैं, उनके साथ यह अन्याय होता.’ उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव केवल 20 दिनों में हो रहे हैं, जबकि पहले 45-50 दिनों का समय मिलता था. ऐसे में अगर वे खुद चुनाव लड़ते, तो जन सुराज के उम्मीदवारों के सहयोग के लिए पर्याप्त समय नहीं दे पाते. इसलिए, उन्होंने अपने व्यक्तिगत चुनाव को त्यागकर अपना पूर्ण समर्थन अपने उम्मीदवारों की सहायता करने में दिया है.
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि जन सुराज के विधायक चुनकर आएंगे तो वे मिलकर तय करेंगे कि कौन बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा. उन्होंने कहा इसका निर्णय जनता के प्रतिनिधि करेंगे यानी जीतने वाले उम्मीदवार, न कि वे खुद.
ये भी पढ़ें-Pappu Yadav का CM ऑफर स्वीकार करेंगे Nitish Kumar? क्या BJP उन्हें नहीं बनाएगी मुख्यमंत्री?