चुनाव से पहले बिहार में विवाद खड़ा हो गया है. प्रशांत किशोर ने बीजेपी और जेडीयू के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता आरके सिंह अपनी ही पार्टी के लिए परेशानी खड़ी करते दिखाई दे रहे हैं. वह बीजेपी नेताओं पर निशाना साध रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अलग पार्टी बनाने पर विचार करने के लिए कह दिया है. आरके सिंह का कहना है कि प्रशांत किशोर द्वारा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और दिलीप जायसवाल पर लगाए गए आरोपों का जवाब देना चाहिए या फिर इस्तीफा दे देना चाहिए.
आरके सिंह का कहना है कि अगर आरोप गलत लगाए जा रहे हैं तो मानहानि का केस करो और अगर आरोप सही हैं तो इस्तीफा दे दो. माना जा रहा है कि नाराज आरके सिंह कोई और रास्ता भी चुन सकते हैं. प्रशांत किशोर के आरोपों के बाद बीजेपी नेताओं के प्रति नाराज होने वालों में आरके सिंह अकेले नहीं बल्कि सांसद राजीव प्रताप रूडी भी गंभीर आरोपों पर चुप्पी से नाराज बताए जा रहे हैं.