C-Voter Survey On Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अभी से अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बार चुनाव में क्या मुद्दे रहेंगे? सीएम पद के लिए जनता की पहली पसंद कौन है? कितने प्रतिशत लोग एनडीए की सरकार बदलना चाहते हैं? वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सी वोटर का नया सर्वे सामने आया है। सी वोटर सर्वे के अनुसार, बिहार सीएम पद के लिए जनता की पहली पसंद तेजस्वी यादव हैं। 41 प्रतिशत लोगों ने सीएम के रूप में उन्हें पसंद किया है। दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार तो तीसरे पर प्रशांत किशोर हैं। सी वोटर के नए सर्वे में पाया गया कि एनडीए सरकार के काम से 50 प्रतिशत लोग नाखुश हैं और वे एनडीए की सरकार बदलना चाहते हैं। वहीं, 25 प्रतिशत लोग एनडीए के काम से खुश हैं, इसलिए वे सरकार बदलना नहीं चाहते हैं। 22 प्रतिशत लोग सरकार के कार्यों से नाराज हैं, लेकिन वे सरकार के पक्ष में हैं।
सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, बिहार चुनाव में सबसे बड़े मुद्दे बेरोजगारी और महंगाई हैं। 45 फीसदी जनता कह रही है कि बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है, जबकि 11 प्रतिशत लोगों के लिए महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है। 10 प्रतिशत के लिए बिजली, पानी व सड़क तो 4 प्रतिशत के लिए भ्रष्टाचार और किसानों की समस्या सबसे बड़े मुद्दे हैं।