Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की घोषणा शुक्रवार को होने वाली है. बता दें कि यहां दो चरणों में मतदान किया गया था. बिहार में मोकामा विधानसभा सीट एक हॉट सीट रही है जहां पर बाहुबली अनंत सिंह कई सालों से विधायक पद पर सिक्का जमाए बैठे हैं. हालांकि, इस बार भी जेडीयू से उन्हें टिकट मिला है लेकिन दुलार चंद मर्डर केस के चलते अनंत सिंह को पुलिस हिरासत में ले लिया गया था. फिलहाल, वे जेल में हैं लेकिन पार्टी ने उनका टिकट कैंसिल नहीं होने दिया. उनकी जीत को लेकर मोकामा में गहरा विश्वास दिख रहा है.
दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि उनके क्षेत्र निवास, यानी मोकामा से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है जिसमें उनके घर के बाहर खूब तैयारियां हो रही हैं. वहीं, अब तक चुनाव के नतीजों की घोषणा हुई नहीं है लेकिन अनंत सिंह के घर के बाहर रंग-बिरंगा टेंट लगाया जा रहा है, स्टेज और कुर्सियों का जमावड़ा लगा हुआ है. इतना ही नहीं, तस्वीरों में अनाज और राशन भी दिखाई दे रहा है. पूरी रिपोर्ट देखें इस वीडियो में…
ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव में बंपर 66.91 प्रतिशत मतदान, कटिहार में सबसे अधिक और यहां सबसे कम पड़े वोट









