Bihar Budget 2025 Economic Survey: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी की नजरें बिहार सरकार के आगामी बजट पर हैं। कल यानी सोमवार को बिहार का बजट पेश होगा। इससे पहले बिहार सरकार ने आर्थिक सर्वे भी जारी कर दिया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आर्थिक सर्वे जारी किया है, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
आर्थिक सर्वे के अनुसार पिछले 3 साल में राज्य सरकार के कर्ज में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। इस हिसाब से बिहार के हर नागरिक पर 4000 रुपए का कर्ज है। बिहार में पटना सबसे अमीर और शिवहर सबसे गरीब जिला है। खबरों की मानें तो बिहार का आगामी बजट पिछले बजट की तुलना में 17% ज्यादा हो सकता है। बिहार सरकार का आर्थिक सर्वे देखें इस वीडियो में…