Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी और जेडीयू के बीच जमकर सियासी जंग देखने को मिल रही है। सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं के काम के मुद्दे पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी को घेरा तो राबड़ी ने पलटवार करते हुए सीएम को भंगेड़ी कह डाला। इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा। बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले एनडीए और महागठबंधन के बीच यह सियासी तकरार और अधिक बढ़ सकती है।
तेजस्वी ने कहा कि वे अक्टूबर-नवंबर में होने वाले चुनाव में प्रदेश में सरकार बनाएंगे। इसके लिए उन्होंने अपने विधायकों को रणनीति बनाने के लिए कह दिया है। ऐसे में इस बार की चुनावी जंग काफी रोचक होने वाली है, इसमें कोई संदेह नहीं है। आइये वीडियो के जरिए समझते हैं बिहार विधानसभा चुनाव में किसका पलड़ा भारी होगा?