विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति गर्मा गई है। कुछ ही महीने बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं, इससे पहले एक केंद्रीय मंत्री के बयान ने नई बहस छेड़ दी है। ये बयान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ही नेता अश्विनी चौबे ने दिया है। चौबे का कहना है कि अगर नीतीश कुमार उप प्रधानमंत्री बनें तो यह बिहार के लिए गर्व की बात होगी। अब सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या सच में ऐसा होने वाला है, क्या बीजेपी ने बिहार से नीतीश कुमार का पत्ता काट दिया है?
क्या नीतीश कुमार सच में डिप्टी पीएम बनने वाले हैं? जनता दल यूनाइटेड (JDU) का इसको लेकर रिएक्शन क्या है, जेडीयू ने अमित शाह की याद क्यों दिलाई है? तेजस्वी यादव भी एक्शन मोड में दिख रहे हैं, क्या बिहार में फिर से कोई ‘खेला’ होने जा रहा है? तमाम ऐसे सवालों का जवाब जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…