Hina Khan Breast Cancer: हिना खान ने 5 दिन पहले एक पोस्ट शेयर कर खुलासा किया था कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी कीमोथेरेपी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके बावजूद अब एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट पुनीत सुपरस्टार ने दावा किया है कि हिना खान कैंसर का झूठा नाटक कर रही हैं। उन्होंने खुलेआम कहा है कि सब फेक है और जल्द ही सच सबके सामने आ जाएगा।
पुनीत ने हिना और उनकी बीमारी का मजाक बनाते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि हिना को कैंसर हुआ है। अब कुछ दिन बाद वो खुद एक पोस्ट शेयर कर बताएंगी कि वो ठीक हैं, थैंक्यू। दुआएं काम आईं। इतना ही नहीं पुनीत ने ये भी सवाल उठाया कि अगर उन्हें सच में कैंसर हुआ होता तो अपनी बीमारी का पोस्ट कौन शेयर करता है? उनकी ये बात सुनकर हिना के फैंस भड़क गए और उन्होंने उल्टा पुनीत को ही ट्रोल कर दिया। दरअसल, हाल ही में उन्हें हार्ट अटैक आया था और तब उन्होंने हॉस्पिटल से अपने वीडियो शेयर किए थे।