BCCI Central Contract: फिलहाल ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल 2025 में भाग ले रहे हैं। अब तक खेले गए मुकाबले में कई खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं तो कई खिलाड़ियों का बल्ला शांत है। आईपीएल 2025 के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करने वाली है। आमतौर पर बीसीसीआई नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान जनवरी फरवरी में करती है। लेकिब अब तक बोर्ड ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान नहीं किया है। मौजूदा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सितंबर 2024 में खत्म हो गया। माना जा रहा है कि टीम इंडिया के खराब टेस्ट प्रदर्शन से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में देरी हो रही है। वहीं रोहित शर्मा के टेस्ट भविष्य को लेकर भी कई बातें सामने आ रही हैं। माना जा रहा है कि कुछ नए खिलाड़ियों को भी कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।