Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां रमजान के पाक महीने में मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहे एक युवक की उसके पिता के सामने ही निर्मम हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद राज्य में तनाव बढ़ गया है। मुस्लिम शख्स की हत्या दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा की गई है, जिससे राज्य में साम्प्रदायिक भावना भड़क गई है। 3 युवकों ने पिता के सामने ही बेटे को चाकुओं से गोद डाला। यह मामला भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र में स्थित बीडीए क्वार्टर का है।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में मात्र डेढ़ महीने में कैसे करोड़पति बना एक परिवार, CM योगी ने शेयर की डिटेल
बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी और मृतक एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। युवक नमाज पढ़कर मस्जिद से घर लौटा था कि तभी मोहल्ले के रहने वाले तीन लड़कों ने उसे घर से बाहर बुलाया और चाकुओं से उस पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। देखें पूरा वीडियो…