Indian Test Team Incentive Proposal BCCI: भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले वाले खिलाड़ी को मैच फीस के रूप में 15 लाख रुपए मिलते हैं। वहीं अब बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच को तवज्जो देने वाले और पूरे साल 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को खास तोहफा दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खास तोहफा देते हुए इंसेन्टिव का ऐलान किया है। इसके मुताबिक खिलाड़ियों को मैच फीस के अलावा एक खास राशि दी जाएगी।
सचिव जय शाह ने बताया कि अगर खिलाड़ी पूरे साल 50 प्रतिशत या 75 प्रतिशत से ज्यादा मैच खेलता है तो उसे अलग-अलग राशि दी जाएगी। वहीं जो खिलाड़ी प्लेइंग 11 में खेलेगा उसे अलग प्राइस मनी मिलेगी। वहीं अगर कोई खिलाड़ी प्लेइंग 11 में नहीं है और स्क्वॉड में शामिल है उसे भी अलग राशि मिलेगी। देखें इसको लेकर वीडियो रिपोर्ट:-









