BCCI Income: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 में बीसीसीआई का बैंक बैलेंस 6,059 करोड़ का था। जोकि साल 2024 तक बढ़कर 20,686 करोड़ का हो गया। इतने कम समय में बीसीसीआई को 14,627 करोड़ का फायदा हुआ है। फैंस इस रिपोर्ट के बाद से हैरान हैं। वो सभी बीसीसीआई की कमाई के बारे में अब जानना चाहते हैं। BCCI के पास कमाई करने के कई जरिए हैं।
कैसे अपनी कमाई करती है BCCI?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आईसीसी से पैसे मिलते हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के मैचों की टीवी राइट्स बेचकर भी बोर्ड बड़ी कमाई करता है। हालांकि पिछले 6 सालों में इतने बड़े स्तर पर कमाई बढ़ाने में सबसे ज्यादा सहयोग आईपीएल का रहा है। आईपीएल के जरिए बोर्ड बहुत ज्यादा कमाई कर रहा है। आईपीएल के टीवी राइट्स और मुख्य स्पॉन्सर से ही करोड़ों में बोर्ड की कमाई होती है। आने वाले सालों में बोर्ड की कमाई इससे भी तेज गति से बढ़ सकता है। बोर्ड कहां से कितना कमाई करती है, ये जानने के लिए देखें पूरा वीडियो….
ये भी पढ़ें: RCB के स्टार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मचाई तबाही, चौके-छक्के की बारिश करके जड़ा धमाकेदार शतक