IND vs SA: टीम इंडिया को पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के हाथों 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा. महज 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम सिर्फ 93 रन बनाकर ढेर हो गई. टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जाना है, जहां टीम इंडिया के लिए साख की लड़ाई होगी.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: फिर बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11? हेड कोच गंभीर की 2 तस्वीरों से मिला बड़ा हिंट!
भारतीय टीम अगर दूसरे टेस्ट में भी हार का सामना करती है, तो हेड कोच गौतम गंभीर अपने फैसलों की वजह से सवालों के घेरे में आ सकते हैं. इसके साथ ही टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल पर भी गाज गिर सकती है. घरेलू सरजमीं पर अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज गंवाती है, तो बैटिंग कोच सितांशु कोटक के रोल पर भी सवाल उठ सकते हैं. इसके साथ ही सहायक कोच रियान टेन डोइशे की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









