Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को हुई हिंसा के बाद अब हालात पूरी तरह नियंत्रण में कर लिए गए हैं. आला हजरत दरगाह और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के घर के बाहर ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर लेकर हुए प्रदर्शन और पथराव के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की थी. फिलहाल शहर में शांति बनी हुई है और पुलिस बल की तैनाती जारी है.
तौकीर का मैरिज हॉल सील
प्रशासन ने मौलाना तौकीर रजा खान का मैरिज हॉल सील कर दिया है और अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई भी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने हिंसा में हिस्सा लिया या भड़काने की कोशिश की, उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य जुटाए गए हैं. पूरी रिपोर्ट जानने के लिए देखें न्यूज24 का ये वीडियो…
ये भी पढ़ें-14 साल बाद सीरिया में चुनाव, क्या पूर्व आतंकी अल-शरा बनेंगे राष्ट्रपति?